
संवाददाता, सांकतोड़िया : पुरुलिया जिले के नितुरिया थाना क्षेत्र में जिला पुलिस और आबकारी विभाग ने एक के बाद एक नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। मंगलवार की रात सरबड़ी के पंचेत रोड में छापेमारी के बाद बुधवार की रात नितुरिया के गोपालपुर में बंद शराब फैक्ट्री में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब की बोतलें तथा शराब बनाने की सामग्री व उपकरण बरामद किए गए।
बंद फैक्ट्री के मालिक का नाम वृंदावन मंडल है। पुलिस ने इस फैक्ट्री से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे रघुनाथपुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने जांच के लिए आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए आवेदन किया है।
अब सवाल यह उठता है कि नितुरिया इलाके में एक के बाद एक नकली शराब फैक्ट्रियां क्यों मिल रही हैं? तो क्या प्रशासन को पहले से कुछ पता नहीं था? चार लोगों को चार दिन के रिमांड लिया है।