सहारा में इन्वेस्ट किये लोगों के फिरेंगे दिन, मिलेंगे पैसे वापस

सहारा में पैसे इन्वेस्ट करनेवालों के लिये खुशखबरी

फंसे पैसे मिलेंगे वापस

मैच्युरिटी वालों करना होगा आवेदन

जिनके भी पैसे फंसे हुए
हैं उनकी चिंता कम करने के लिये यह खबर आयी है। जी हां, केंद्रीय गृहमंत्री अमित
शाह ने आज सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में
निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे। देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये
सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं। सहारा रिफंड पोर्टल के शुभारंभ के कार्यक्रम में
अमित शाह ने कहा कि सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से
डूबे हुए थे
, उसे लौटाने की प्रक्रिया
शुरू कर दी गई है।

अमित शाह ने पोर्टल
लॉन्च के कार्यक्रम में कहा कि लगभग चार करोड़ लोगों को शुरुआती तौर पर फायदा होगा।
सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पारदर्शी तरीके से
5000 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस मिलेंगे। उन्होंने सहारा को
लेकर कहा कि कई साल कोर्ट में केस चला
, मल्टी
एजेंसी सीजर हुआ
, नरेंद्र मोदी की सरकार
ने ऐसी हालत में निवेशकों के हितों को लेकर पहल रिफंड पोर्टल के जरिए की है।

जिन्होंने निवेश किया है,
उनके पैसों को वापस करने से कोई नहीं रोक सकता. ये
बहुत बड़ी शुरुआत है
, पारदर्शिता के साथ
करोड़ों लोगों को उनकी गाढ़ी कमाई वापस मिलने की शुरुआत हो गई है.

इस रिफंड पोर्टल के जरिए
उन निवेशकों के रकम वापस मिलेगी
, जिनके
निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. इस पोर्टल पर निवेशक अपना नाम दर्ज कराएंगे.
वेरिफिकेशन के बाद उनके रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी. निवेशकों के दस्तावेज
सहारा समूह की समितियों द्वारा
30
दिन के भीतर वेरिफाई किए जाएंगे. फिर ऑनलाइन क्लेम दर्ज करने के
15 दिन के भीतर एसएमएस के जरिए निवेशकों को सूचित कर
दिया जाएगा. इसके बाद बैंक खाते में निवेश की रकम आ जाएगी. यानी इस प्रोसेस में कम
से कम
45 दिन लगेंगे. इसके बाद ही
निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे. आपको बता दें सहारा
में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं। जिन निवेशकों ने
सहारा में पैसा निवेश किया है
, उन्हें
सबसे पहले ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस कॉ-कोऑपरेटिव में लगा है. फिर उससे
जुड़े अपने सारे दस्तावेजों की प्रतिलिपि जमा करने होंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x