
संवाददाता, सांकतोड़िया। पुरुलिया जिला के हुड़ा थाना के भागाबांध से चोरी हुई जेसीबी सांकतोड़िया फांड़ी के पूर्वांचल से गुरुवार को पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार हुड़ा थाने के भागाबांध के रफीक अंसारी की जेसीबी 7 जनवरी 2025 की सुबह चोरी हो गयी थी। गाड़ी मालिक ने इस सिलसिले में 8 जनवरी को हुड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई। इस प्रकरण में सांकतोड़िया और हुड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सांकतोड़िया फांड़ी के पूर्वांचल से 9 जनवरी को संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर सांकतोड़िया फांड़ी के 5 नंबर के निवासी भोला साव (30) तथा पानागढ़ निवासी हाफीजुल रहमान (35) को उक्त जेसीबी के साथ धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि गाड़ी नंबर को हटा दिया था तथा जेसीबी मशीन के चेसिस से भी नंबर को घिस दिया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में अन्य जुड़े लोगों की तलाश शुरू कर दी है। सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी शेख रियाजुद्दीन का कहना है कि इस मामले में और दो-तीन लोग शामिल हैं। जिन्हें धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इस बीच हुड़ा थाने के एस आई कृति वास महतो भी मौजूद रहे।