चितरा कोलियरी के सहायक प्रबंधक को कोल मंत्री ने किया पुरस्कृत

संवाददाता,सांकतोड़िया: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के एस पी माइंस क्षेत्र में चितरा कोलियरी में कार्यरत सहायक प्रबंधक निशांत कुमार को केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा नई दिल्ली में 07 जनवरी 2025 को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में मंगलवार को केंद्रीय कोयला मंत्री की अध्यक्षता में कोयला मंत्रालय द्वारा एक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें iGOT कर्मयोगी पोर्टल प्रशिक्षण में टॉप के 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सह अध्यक्षता कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने की जिसमें मुख्य रूप से कोयला सचिव बिक्रम देव दत्त, कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद, ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कम्पनियों के सीएमडी एवं निदेशकों ने भाग लिया।
अवॉर्ड समारोह के पहले शास्त्री भवन स्थित कोयला मंत्रालय में कोयला मंत्री ने टॉप परफॉर्मर्स से करीब एक घंटे तक विस्तृत बातचीडत की और इस क्रम में सभी पुरस्कृत से सुझाव लेते हुए कहा कि इन सुझावों को वह अगली कैबिनेट में प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे ताकि iGOT प्लेटफॉर्म को और भी बेहतर बनाया जा सके। बताते चलें कि iGOT कर्मयोगी पोर्टल एक ऑनलाइन शिक्षण मंच है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ड्रीम पहल है। यह पहल सिविल सेवा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षमताओं को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की क्षमताओं को बदलते वक्त के साथ बेहतर बनाना है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x