यूक्रेन-रूस की तरह अब लंबा युद्ध खींचने की राह पर अघोषित भारत-पाक युद्ध, चीन ने जारी की अपने लोगों को एडवाइजरी

आईएमएफ से आर्थिक राहत मिलने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा – अब युद्ध तय, देश के पास कोई और विकल्प नहीं बचा


इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 9 मई 2025


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में बयान देते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध अब अपरिहार्य हो चुका है। उन्होंने साफ कहा, “अब हमारे पास जंग के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।” उनके मुताबिक, पाकिस्तान की सेना पूरी तरह से तैयार है और सीमा पर भारतीय कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है।

इस बीच पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 2.3 अरब डॉलर (लगभग ₹20 हजार करोड़) की आर्थिक सहायता मिली है। इसमें से 1 अरब डॉलर की तत्काल सहायता दी गई है जबकि शेष राशि अगले 28 महीनों में किस्तों में दी जाएगी। यह राहत ऐसे समय में आई है जब देश आर्थिक और सैन्य दबाव दोनों से जूझ रहा है।

सेना का आरोप – भारत आतंकवाद को दे रहा है बढ़ावा
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार सीमा पार आतंकवाद को समर्थन दे रही है और कई आतंकी कैंप चला रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की मीडिया और सरकार बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को दोष देती है और सैन्य कार्रवाई कर देती है।

IMF में पाकिस्तान की स्थिति और SDR का संदर्भ


IMF के फैसलों में वोटिंग का आधार कोटा होता है, जो किसी देश की आर्थिक क्षमता, विदेशी मुद्रा भंडार और व्यापार स्थिति पर निर्भर करता है। पाकिस्तान की IMF में वोटिंग पावर सिर्फ 0.43% है, जबकि भारत की 2.75% और अमेरिका की सबसे ज्यादा 16.5% है। IMF में कोई भी निर्णय 85% वोट से पास होता है, जिससे यह स्पष्ट है कि अमेरिकी समर्थन के बिना कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं हो सकता।

SDR (Special Drawing Rights) एक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा-समान संपत्ति है, जिसे IMF द्वारा सदस्य देशों को कोटे के अनुसार अलॉट किया जाता है। SDR की वैल्यू पांच वैश्विक करेंसी—डॉलर, यूरो, युआन, येन और पाउंड—पर आधारित होती है।

भारत पर आरोपों की बौछार
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय सेना की कई चौकियों को नष्ट कर दिया है और अब तक भारत के हमलों में 33 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं, हालांकि किसी सैनिक की शहादत नहीं हुई है। पाकिस्तान ने यह भी कहा कि भारत ने 77 ड्रोन मार गिराए हैं।

अमेरिका, सऊदी और वर्ल्ड बैंक की प्रतिक्रिया
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस संघर्ष में हस्तक्षेप से इनकार करते हुए कहा कि यह भारत और पाकिस्तान का आंतरिक मामला है। वर्ल्ड बैंक ने सिंधु जल संधि में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप से साफ इनकार कर दिया है। सऊदी अरब ने हालांकि पाकिस्तान से सहानुभूति जताते हुए दोनों देशों से तनाव घटाने की अपील की है।

पाकिस्तानी मंत्रियों और प्रवक्ताओं के तीखे बयान
सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया कि पारंपरिक युद्ध में पाकिस्तान भारत से बेहतर है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि भारत पानी को हथियार बना रहा है और सिंधु जल संधि को एकतरफा स्थगित करना गैरकानूनी है।

चीन ने जारी की चेतावनी
चीन ने भारत और पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है और दोनों देशों की यात्रा में सतर्कता बरतने को कहा है।

#IndiaPakistanTension, #KhawajaAsif, #PakistanDefense, #IMFLoan, #IndiaStrikesBack, #LoCUpdates, #IMFandPakistan, #SDRexplained, #IndoPakConflict, #SouthAsiaTension, #WarOrPeace, #GlobalPolitics, #BreakingNews, #AajKiTazaKhabar, #InternationalAffairs

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x