
संवाददाता, पुरुलिया: पुरुलिया पुलिस एक नकली शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की।उक्त छापामारी पुरुलिया के नितुरिया के सरबड़ी इलाके में लंबे समय से चल रही अवैध शराब फैक्ट्री में मंगलवार को छापेमारी की गई। सूत्रों के अनुसार उक्त कारखाने रघुनाथपुर के पूर्व विधायक का है।
उक्त छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री को घेर लिया। इस मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। छापेमारी मंगलवार अपराह्न से बुधवार सुबह तक जारी रही। छापामारी के दौरान रात कई श्रमिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को 9 लोगों को गिरफ्तार कर रघुनाथपुर उपजिला न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने उनमें से पांच को हिरासत में ले लिया। बाकी लोगों को जेल भेज दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि अवैध फैक्ट्री से करीब पचहत्तर हजार बोतल नकली शराब बरामद की गई है। साथ ही भारी मात्रा में स्प्रिट भी बरामद किया गया। यहां विभिन्न विदेशी ब्रांडों की नकली शराब बनाई जाती थी। इस फैक्ट्री से बरामद बोतलों पर पंजाब और बिहार में बिक्री के लिए लेबल लगा था। यहां काम करने वाले मजदूर झारखंड के जामताड़ा और बिहार के बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां कई बाल मजदूर भी काम करते थे। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि फैक्ट्री कौन चला रहा था।