
संवाददाता, पुरुलिया : देश के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरुलिया अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोंउल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस मौके पर विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दिन देश भक्ति गीतों से पूरा शिल्पांचल गूंजता रहा।
जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिला अंतर्गत नितुरिया प्रखंड स्थित पारबेलिया सरस्वती इंग्लिश लर्निंग स्कूल के पाथरडीह प्रांगण में स्कूल के प्रिंसिपल रमेश भारती राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर झंडे को सैल्यूट दिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा कविता,पाठ तथा राष्ट्रीय देश भक्ति गीत पेश किया गया।
जंहा उपस्थित छात्र छात्राओं के माता-पिता सहित गणमान्य लोगों को मन मोह लिया।
मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कहा अनुशासन के साथ-साथ बच्चों द्वारा पेश किया गया कार्यक्रम देखकर स्कूल को आगे बढ़ने की कामना की और गौरव के साथ ही कहा कि छोटे-छोटे स्कूल से ही बच्चे आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल अनुशासन के कारण ही आगे बढ़ता है और अपने इलाके के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन कर देश का भी नाम रोशन करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका सुष्मिता चौधरी,शुभम भारती,राखी चक्रवती,देवाब्रति मुखर्जी,काबेरी बाउरी सहित स्कूल के स्टाफो कि अहम भूमिका रही।
इधर पुरुलिया ज़िला अधिकारी रजत नंदा जिलाधिकारी कार्यालय स्थित प्रांगण में तिरंगा झंडा को लहराया। वहीं दूसरी ओर पुरुलिया जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक बनर्जी ने पुरुलिया जिला सुपरिंटेंडेंट प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही आद्रा, आरसा, झालदा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सातुड़ी,पाड़ा,बाघमुंडी संथालडीह, बलरामपुर तथा पुरुलिया क्षेत्रों में गैर सरकारी और सरकारी सहित अन्य संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज उत्तोलन कर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।