
संवाददाता, पुरुलिया: वीर संन्यासी स्वामी विवेकानन्द की 163वीं जयंती के अवसर पर रविवार को रघुनाथपुर वार्ड नंबर 1 की तृणमूल कांग्रेस कमेटी के बैनर तले समाज सेवी रघुनाथपुर वार्ड नंबर 1 के पार्षद प्रणब देवघरिया के आयोजन में सर्दी के कपड़ों का वितरण किया गया। ये शीतकालीन कपड़े तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के सामने रघुनाथपुर मुंसेफ डांगा दुर्गा मंदिर में वितरित किए गए। न केवल सर्दियों के कपड़े बल्कि मुफ्त स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए गए।
उल्लेखनीय है कि करीब 400 गरीब और असहाय लोगों को ये सर्दी के कपड़े दिये गये। सर्दी के कपड़े वितरण के मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुजॉय बनर्जी उपस्थित थे। तत्काल उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
प्रणब देवघरिया ने कहा कि आज हमने हर साल की तरह, इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन के मौके पर यह कार्यक्रम किया। उन्होंने यह भी कहा कि आप जानते हैं कि हम तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो के निर्देशानुसार काम करते हैं। हम हमेशा लोगों के साथ हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आज मेरे साथ शिक्षक व वार्ड नंबर एक के उपाध्यक्ष दुर्गादास मंडल, वार्ड अध्यक्ष गौतम बाउरी, प्रमुख समाजसेवी शिवप्रसाद गोंराई व गोपाल मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव शेख बाबू आलम, नगर सचिव एमडी एलियास सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।