नई दिल्ली। गुड़गांव अर्थात् गुरुग्राम में होटल साल 2019 में एक स्टार स्प्रिंग नामक एक होटल खोला गया था। अभी भी मौजूद है। यह होटल चाइनिज लोग चला रहे थे। यह बिजनेस पार्टनरशिप में चल रहा था। इसी बिजनेस की आड़ में ये चाइनिज अपने देश चीन के लिये और भारत के खिलाफ जासूसी कर रहे थे और जिस तरह से भी भारत को नुकसान पहुंचाया जा सके वह कर्म कर रहे थे। बताया जाता है कि भारत बंगलादेश बोर्डर से बीएसएफ ने एक चीनी स्पाई को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति से जब बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों ने जब कड़ी पूछताछ की तब पता चला है कि पिछले दो सालों में करीब तेरह सौ भारतीय सिम स्मलिंग करके चीन भेजा गया है। वह अवैध तरीके से बंगलादेश से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। उसका नाम हान जुनवे है उम्र 36 साल है। उससे 36 घंटे की पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद उसे बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मालदह के कालियाचक थाने में उस पर केस दर्ज किया गया है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर वे लोग सिम खरीदते थे। आमतौर पर किसी भी होटल में ठहरने के लिये आपको अपना आईडी प्रूव जमा करना पड़ता है। हो सकता है कि होटल में ठहरने वाले यात्रियों के परिचय-पत्रों को भी वे लोग सिम लेने में इस्तेमाल करते हों। हान जुनवे ने इस बात का खुलासा किया है कि चीन में इन सिम कार्ड्स से भारत के महत्वपूर्ण एकाउंटों को हैक करने और फाइनेंशियल फ्रॉड्स में इस्तेमाल किया जाता था. गुरूग्राम स्थित होटल के उसके बिजने पार्टनर का नाम सुन जियांग है। उक्त होटल में ज्यादातर चीनी नागरिक ही कार्यरत हैं। बीएसएफ ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किस तरह के भारतीय एकाउंट्स को हैक करने का काम हान जुनवे और सुन जियांग करते थे. और आखिरकार इस हैकिंग के पीछे कौन है और फर्जी सिम ले जाने का मकसद क्या है। बताया जाता है कि हान जुनवई भारत में वांटेड है यही वजह है कि उसे भारत का वीजा नहीं मिल रहा था। पिछले दो सालों में वह इन्हीं अवैध रास्तों का इस्तेमाल कर भारत आना जाना कर रहा था अवैध तरीके से घुसने की कोशिश में वह आखिरकार पकड़ा गया। उसके एक साथी को उत्तर प्रदेश में एटीएस ने गिरफ्तार किया था। हान जुनवे की पत्नी भी इस मामले में सह आरोपी है। इस चीनी घुसपैठिए की तलाशी लेने पर उसके पास से चीनी पासपोर्ट, एक एप्पल लैपटॉप, दो आईफोन मोबाइल, एक बांग्लादेशी सिम, एक भारतीय सिम, दो चाइनीज़ सिम, दो पेनड्राइव, तीन बैटरी, दो स्मॉल टॉर्च, पांच मनी ट्रांजैक्शन मशीन, दो एटीएम कार्ड, अमेरिकी डॉलर, बांग्लादेशी टाका और भारतीय रुपया बरामद हुआ है। चीनी जासूस हान जुनवई भारत-बांग्लादेश सीमा पर मालदा जिले की सुल्तानपुर बीओपी के करीब एक चोर रास्ते से पश्चिम बंगाल में दाखिल होना चाहता था, लेकिन वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे धर-दबोचा. पूछताछ में इसने बताया कि यह पहली बार साल 2010 में हैदराबाद आया था. वहीं वर्ष 2019 के बाद तीन बार दिल्ली-गुरूग्राम आ चुका है. इसका मौजूदा पासपोर्ट चीन के हुबई प्रांत का है, जो इसी साल यानी जनवरी 2021 में इश्यू हुआ.
बंगलादेश के रास्ते अवैध तरीके से घुसने की कोशिश में धराया
फर्जी दस्तावेज से भारत से तेरह सौ सिम चीन पहुंचाने की बात स्वीकारी..