कोरोमंडल एक्सप्रेस व यशवंतपुर एक्सप्रेस भयानक हादसे का शिकार, गईं सैंकड़ों जानें

कोलकाता। हावड़ा शालीमार से छुटने वाली ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस भयानक हादसे का शिकार हो गई। सप्ताह में सातों दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई के लिये कल शाम शालीमार स्टेशन से अपने नियत समय अपराह्न 3.20 पर छुट गयी थी। मगर हजारों लोगों के लिये बदकिस्मत बनी यह ट्रेन ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं उस दौरान जब यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई। खबरों के मुताबिक पहले यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे और ठीक उसी समय दूसरी तरफ से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से पटरी पर आए उन डब्बों से टकरा गई जिससे कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बाोगियां पटरी से उतर गईं। यही नहीं बोगियां दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से भिड़ गईं। कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं।

मृतकों की संख्या तो क्या कहें, अब तक के आंकड़ें बता रहे हैं कि 280 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यह और भी ज्यादा हो सकती है। हजारों लोगों घायलों में शामिल हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. घायल कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

आपको बता दें दोनों ट्रेनों के बहानगा स्टेशन पहुंचने में 3 घंटे का फर्क था। मगर यशवंतपुर एक्सप्रेस ने लेट किया था। यही वजह थी कि उक्त जगह दोनों ट्रेनों की मुलाकात हुई थी। ट्रेन नंबर 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 जून को सुबह 7:30 बजे बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से चली थी। इसे 2 जून को शाम करीब 8 बजे हावड़ा पहुंचना था। यह अपने समय से 3.30 घंटे की देरी से 6:30 बजे भद्रक पहुंची। अगला स्टेशन बालासोर था, जहां ट्रेन 4 घंटे की देरी से 7:52 पर पहुंचने वाली थी।

शुरू में यह पता चल रहा था कि मालगाड़ी से टक्कर हुई है जबकि यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है. ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून को ही दोपहर 3:20 बजे हावड़ा से रवाना हुई थी। ये 3 जून को शाम 4:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती। यह अपने सही समय पर 6:37 बजे बालासोर पहुंची। अगला स्टेशन भद्रक था जहां ट्रेन को 7:40 बजे पहुंचना था। लेकिन, 7 बजे करीब दोनों ट्रेन बहानगा बाजार स्टेशन के पास से आमने-सामने से गुजरीं, तभी हादसा हुआ। हादसे में बगल में खड़ी मालगाड़ी पर भी कोरोमंडल की कुछ बोगियां चढ़ गईं।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 

Help line numbers – 033 26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746,044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771

Derailment of 12841 Shalimar – Chennai Coromandal Express

Howrah Help line Number : 033-26382217

Kharagpur Help line Number: 8972073925 & 9332392339

Balasore Help line Number: 8249591559 & 7978418322

Shalimar Help line Number: 9903370746

बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06782 262286 है.

देखें हादसे का वीडियो….

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x