भूमिकाः शादी-विवाह में किसी को भी गिफ्ट को लेकर ज्यादा नहीं सोचना पड़ता है। अक्सर शादी या बहूभात के दौरान बुलाए जाने पर हम कुछ भी खरीदकर पहुंच जाते हैं। कपड़ा-साड़ी गहना, घरेलू उपयोग के लिये सामान इत्यादि। कुल मिलाकर हमें शादी या बहूभात में क्या गिफ्ट दें इसके लिये सोचना नहीं पड़ता है। अब यदि आपके पास किसी के घरभोज के लिये निमंत्रण आ जाय तो आप सोच में पड़ जाएंगे कि घरभोज में हमें कौन सा गिफ्ट लेकर जाना चाहिए। अव्वल तो हम कई लोग जानकारी के बिना ही घरभोज में जाकर खाकर चले आते हैं और उनके अंदर आम सी धारणा बनी रहती है कि घरभोज में कोई उपहार या गिफ्ट नहीं दिया जाता है। ये तो अपनी इच्छा की बात होती है। अगर हम यूं ही किसी के घर घूमने जाते हैं तो भी हम कुछ न कुछ हाथ में लेकर जरूर जाते हैं। उसी प्रकार जब हमें विशेष तौर पर घरभोज के लिये यदि बुलाया जाय तो हमें कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर लेकर जाना चाहिए। अव्वल तो हम यदि गिफ्ट नहीं भी लेकर जाते हैं तो एक कैशयुक्त लिफाफा तो हमें जरूर ही देना चाहिए।फिर भी पैसे तो खर्च हो जाते हैैं मगर उपहार की उम्र लंबी होती है और उससे आप भी याद रखे जाते हैं लंबे समय तक। अक्सर हम कई बार घरभोज में जाने से पहले यह सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर हमें घर भोज में कौन सा उपहार या गिफ्ट लेकर जाना चाहिए। इस पर हम आपकी सहायता करेंगे। हम बताएंगे आपको कि कौन सा उपहार या गिफ्ट घरभोज में लेकर जाना चाहिए। जिससे कि आपका गिफ्ट सबसे अलग व महत्वपूर्ण माना जाए। यह आपकी रिश्तेदारी और व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाने का एक अच्छा तरीका है। घरभोज के लिए कुछ आदर्श गिफ्ट विचारों की एक सूची यहां दी गई है:
कपड़ा, साड़ी: घर की मालकिन के लिये साड़ी और या फिर उसके मालिक के लिये धोती या अच्छे क्वालिटी के पैंट-शर्ट का पीस। अर्थात् एक आकर्षक साड़ी या एक उच्च गुणवत्ता वाला पोशाक एक उत्कृष्ट विचार हो सकता है। आप व्यक्ति की पसंद के अनुसार उनकी पसंदीदा ब्रांड या डिज़ाइन का चुनाव कर सकते हैं।
घरेलू उपयोग के लिये कपड़े या सामान: आप चूंकि घरभोज के लिये जा रहे हैं तो आपको स्वयं यह अंदाजा लगाना चाहिए कि एक नए घर को क्या चाहिए हो सकता है। मसलन किचन के सामान, पर्दे, बाथरूम, रसोई के पास टंगे रहनेवाले तौलियों का सेट, जैसे कि किचन उपकरण, रसोईघर का सामान, कुकर इत्यादि।
पूजन सामग्री: आप यह देखें कि आप जिनके घर, घरभोज के लिये जा रहे हैं वे किस धर्म से वास्ता रखते हैैं। अगर वो हिंदू हैं तो आप उन्हें राधाकृष्ण की मूर्ति, माँ दुर्गा की मुर्ति, श्री गणेशजी की मूर्ति आप उपहार में दे सकते हैं। पूजा के लिये उपयोग में आने वाली सामग्री, मसलन पूजा की थाली, दीपक सेट, मूर्ति, चालीसा संग्रह इत्यादि, आप दे सकते हैं।
गहने: आप उत्कृष्ट गहने भी चुन सकते हैं, जैसे कि हार, बाजुबंद, कंगन, अंगूठी, आदि। इसे व्यक्ति की पसंद और प्राथमिकता के आधार पर चुनें।
होम डेकोर आइटम: घरभोज के लिए आप होम डेकोर आइटम अर्थात् घर में सजावट के काम में आने वाले उपहारों का चयन कर सकते हैैं। जैसे कि पेंटिंग, मुद्रायन, फ़्लोर प्लांट, वॉल क्लॉक, आदि। अगर आप सुंदर सा दीवाल घड़ी देते हैं तो वो घर में टंगे होने के के कारण आप उनकी यादों में ज्यादा दिनों तक रह सकते हैैं।
– राकेश कुमार श्रीवास्तव ‘सारथी’, सम्पादक- आज की ताज़ा खबर.