संवाददाता, पुरुलिया: झालदा में एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।
शनिवार सुबह झालदा थाना अंतर्गत झारखंड सीमा स्थित ब्रजपुर गांव के पास ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा झालदा थाने को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस वहां पर पहुंच कर शव को बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उसकी उम्र 30 साल के करीब है। पुलिस के अनुसार उसके गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने युवक की हत्या कहीं की है और शव को यहां फेंककर फरार हो गए। साथ ही सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
Subscribe
Login
Please login to comment
0 Comments