
संवाददाता, पुरुलिया: दुआरे सरकार कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को पुरुलिया नगरपालिका क्षेत्र स्थित उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह जैसे ही शिविर शुरू हुआ, वैसे ही कई लोग लाइन में खड़े हो गए। इस स्कूल में पुरुलिया नगरपालिका क्षेत्र के तीन वार्डों 2, 3 और 4 के लिए शिविर लगाए गए थे। इस अवसर पर पुरुलिया नगर पालिका के मेयर नवेंदु महाली, स्थानीय पार्षद सुनय कविराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पुरुलिया जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार इस बार सरकार ने नौवें चरण के तहत पुरुलिया जिले में कुल 3,540 शिविर स्थापित किए हैं। इनमें 1,881 मुख्य शिविर और 1,659 मोबाइल शिविर हैं। लगभग 131 स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए। कुल 37 सेवाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है। कृषि मशीनरी की खरीद के लिए वित्तीय सहायता की मंजूरी इस वर्ष सरकार में जोड़ी गई एक नई सेवा है। आवेदनों की प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। शुक्रवार को रघुनाथपुर, काशीपुर, सातुड़ी और नितुरिया प्रखंडों में विभिन्न शिविरों में आवेदकों की अच्छी भीड़ रही। नितुरिया ब्लॉक के दीघा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बड़टोरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और मनपुरा माध्यमिक शिक्षा केंद्र में सरकारी शिविर स्थापित किया गया है। वहीं जनार्दंडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के रामपुर विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और गोबाग जूनियर हाईस्कूल में सरकारी शिविर लगाया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न सरकारी विभागों की जनोन्मुखी परियोजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। इस शिविर से कृषि विभाग की कृषक बंधु, किसान क्रेडिट कार्ड, बांग्ला कृषि सिंचाई योजना, स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री, रूपश्री आदि अनेक परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।