कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में डिसेरगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन

सड़क की बदहाली और लोगों के बिगड़ते स्वास्थ्य सह प्रदूषित छाई पर हुई चर्चा

संवाददाता, सांकतोड़िया: कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में डिसेरगढ़ पार्टी कार्यालय में रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में छाई लदे वाहनों के आवागमन से हो रहे प्रदूषण से लोगों को हो रही परेशानियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्रदूषण से राहगीरों में सड़कों पर उड़ते धूलकणों से बचाव के लिए मास्क वितरण किया गया।

मौके पर कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष काजल दत्त, आईएनटीयूसी सेवादल के जिला अध्यक्ष राजेश्वर शर्मा, कुल्टी ब्लॉक सेवादल के उपाध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी, पप्पू, आजाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सर्व प्रथम रविवार को कांग्रेस का झंडा फहराने के बाद स्वामी विवेकानंद जी की 163 वीं जयंती पर स्वामी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कुल्टी ब्लॉक सेवादल के अध्यक्ष मनीष बर्णवाल ने वाहनों के आवागमन से रास्तों पर उड़ रहे धूल से हो रहे प्रदूषण पर चिंता जताई। कहा कि इसका मुख्य कारण है पुरुलिया जिला के रघुनाथपुर-नितुरिया अंचल स्थित स्पंज आयरन कारखानों से ले जाया जा रहा छाई। ये बड़े मालवाही वाहन प्रतिदिन रात को उन कारखानों की छाई लादकर इस रास्ते से ले जाते हैं। वही छाई रास्तों पर गिरते हैं। ले जाने के क्रम में तो उड़कर फैलते ही हैं, रास्तों में गिरते भी हैं, जो अन्य वाहनों के चलने से भी हवा में उड़कर इन दिनों भीषण प्रदूषण उत्पन्न कर रहे हैं। लोगों की सेहत बिगड़ रही है। परेशानियां काफी बढ़ रही हैं। उन्होंने सड़क की बूरी अवस्था की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि कई जगह लगता ही नहीं कि सड़क है कि खेत। प्रदूषण का यह भी एक बड़े कारणों में से एक है।

कांग्रेस के काजल दत्त ने कहा कि डिसेरगढ़ नदी घाट नियामतपुर बाईपास तक जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है हम उसका विरोध करते हैं। हम चाहते हैं खुला रास्ता और लोगों को स्वस्थ तरीके से जीने का अधिकार। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जितना प्रदूषण है उससे ज्यादा कुल्टी में अधिक प्रदूषण है। इसलिये हम कुल्टी ब्लॉक सेवादल की ओर से इसका प्रतिवाद करने को बाध्य हुए हैं। कहा कि प्रशासन को इस पर कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कदम नहीं उठाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x