युवती की लाश मिलने के बाद एक युवक गिरफ्तार

संवाददाता, पुरुलिया। पुरुलिया के एक तालाब से एक लापता युवती का शव बरामदगी मामले में टामना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अभिजीत बाउरी है। सोमवार को उसे पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया।
सनद रहे कि पिछले पांच दिनों से लापता रही एक युवती के शव को पुलिस ने तालाब से बरामद किया। पुरुलिया की टामना थाना पुलिस ने इस घटना में हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। मृतक का घर पुरुलिया शहर के हुचुकपाड़ा में था। पारिवारिक व पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 वर्षीया प्रमिला मुर्मू उर्फ ​​पायल 30 दिसंबर को बेलगुमा पुलिस लाइन क्वार्टर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी। प्रमिला की मां पुरुलिया जिला पुलिस में काम करती हैं। इसलिए लड़की बेलगुमा पुलिस लाइन के अंदर पुलिस क्वार्टर में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। वह चितरंजन पुरुलिया के एक गर्ल्स स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी। पिता ने अपनी बेटी के लापता होने के मामले में टामना थाने में 30 दिसंबर को अज्ञात एक व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 29 दिसंबर की रात किशोरी खा-पीकर घर में सो रही थी. अगली सुबह लड़की घर पर नहीं मिली थी। कमरे का दरवाजा भी खुला था। जगह-जगह उसकी तलाश करने पर भी वह नहीं मिली। बाद में उसका शव तालाब से बरामद किया गया।।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x