
संवाददाता, सांकतोड़िया। बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने 50 लोगों के विरुद्ध गैर जमानती मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को 12 नंबर मोड़ के करीब नदी से बालू लेकर जा रही एक ऑटो को पुलिस पकड़कर जब फांड़ी लेकर जा रही थी तभी स्थानीय बालू के अवैध कारोबारियों ने पुलिस को ऑटो ले जाने से रोक दिया और विरोध में पथावरोध कर दिया। पुलिस ने तुरंत जाम को हटवाया। जानकारी के अनुसार इस सिलसिले में पुलिस ने स्थानीय मोहम्मद मोबिन, मोहम्मद सिराजुल सहित 50 लोगों के विरुद्ध गैर जमानती मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य एक जगह बालू से लदा डम्पर जब्त
वहीं दूसरी तरफ बीती रात पुलिस ने नियामतपुर से पुरुलिया की ओर जा रही एक बालू से लदे डंपर को सुभाष सेतु के पास से पकड़ा। बताया जा रहा है कि माइंस एंड मिनरल डेवलपमेन्ट एंड रेगुलेशन एक्ट के तहत डम्पर को कब्जे में लिया गया है। डम्पर का चालक विप्लव मंडल गिरफ्त में है जबकि खलासी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बताया कि चालक चालान नहीं दिखा पाया था। डम्पर पर 800 सीएफटी बालू लदा हुआ था।